बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: PDS दुकानों पर बांटा जा रहा निम्न क्वालिटी का चावल और चना, बढ़ी लोगों की परेशानी

कोरोना और बाढ़ के कारण आमजनों की परेशानी काफी बढ़ी हुई है. ऐसे में सरकार से मिलने वाली मदद भी नाकाफी साबित हो रही है.

rohtas
rohtas

By

Published : Sep 22, 2020, 1:57 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 2:45 PM IST

रोहतास(सासाराम): जिला मुख्यालय के सासाराम के वार्ड नंबर 40 के पीडीएस दुकानों पर घटिया राशन वितरण किया जा रहा है. ऐसे में गरीब परिवार घटिया चावल लेने को मजबूर नजर आ रहे हैं. सासाराम के पीडीएस दुकानों पर सस्ते दामों पर मिलने वाले राशन इन दिनों कार्ड धारियों के लिए मुसीबतें बढ़ती जा रही है.

देखें रिपोर्ट.

घटिया क्वालिटी का राशन मिलने से कार्ड धारियों में मायूसी साफ देखी जा सकती है. पीडीएस दुकानों पर सरकार की ओर से चने का भी मुफ्त में वितरण किया जा रहा है. लेकिन चने की घटिया क्वालिटी काफी निम्न है. वहीं कार्ड धारी ने बताया कि सरकार एक तरफ अनाज देने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ घटिया अनाज गरीबों के बीच बांटा जा रहा है.

घटिया क्वालिटी का चना

लगातार मिल रही शिकायतें
पीडीएस दुकानदारों ने बताया कि गोदाम प्रबंधक के द्वारा ही घटिया अनाज दिया जा रहा है. इस दौरान सरकार के द्वारा सभी गरीबों को 1 किलो चना मुफ्त में पीडीएस दुकानों पर बांटा जा रहा है. लेकिन चना की क्वालिटी घटिया होने के कारण लोग उसे लेना पसंद नहीं कर रहे हैं. वही एक महिला ने बताया कि ऐसा चना सिर्फ जानवरों को खिलाने में ही काम आ सकता है. जिला आपूर्ति विभाग की ओर से घटिया चावल का वितरण किया जा रहा है. जिसमें चावल में पीलापन और गुल लगा हुआ का धारियों को बांटा जा रहा है.

Last Updated : Sep 22, 2020, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details