रोहतासः जिले में एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका के संग प्रेमिका के घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. घटना नौहट्टा थाना की है. वहीं, घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
रोहतास: प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, इलाके में मची सनसनी - नौहट्टा थाना
ग्रामीणों की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर प्रेमी युगल के शवों को बरामद कर लिया है. दोनों के परिजनों का कहना है कि उन दोनों के प्रेम प्रसंग की कोई जानकारी उन्हें नहीं है.
![रोहतास: प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, इलाके में मची सनसनी roh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6546801-thumbnail-3x2-roh.jpg)
प्रेमी युगलने की खुदकुशी
ग्रामीणों की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर प्रेमी युगल के शवों को बरामद कर लिया है. दोनों के परिजनों का कहना है कि उन दोनों के प्रेम प्रसंग की कोई जानकारी उन्हें नहीं है. सबसे बड़ी बात है कि दोनों नाबालिग है. बताया जा रहा है कि लड़की के घर में उस समय कोई पुरुष सदस्य नहीं था. लड़की के पिता और भाई उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में मजदूरी करते हैं. घर में लड़की की मां और भाभी ही है.
इलाके में फैली सनसनी
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. दूर दराज के परिजन भी आ गए है. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर हस्पताल भेज दिया है.