बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'प्रियंका तुम मुझे भूल जाओ...' बचपन के प्यार को पाने के लिए घर से भागी लड़की, दिलचस्प है ये लव स्टोरी - प्रेमी युगल की शादी

शादियां यादगार होती हैं. रोहतास के अभयकांत और प्रियंका की शादी भी यादगार बन गई. यादगार इसलिए नहीं कि धूमधाम से हुई, बल्कि इसलिए क्योंकि शादी पूरी फिल्मी है. इन दोनों की लव स्टोरी को जान सब यही कह रहे हैं, ऐसा तो फिल्मों में होता है. पढ़ें रिपोर्ट.

रोहतास में लव मैरेज
रोहतास में लव मैरेज

By

Published : Jul 24, 2021, 10:56 AM IST

Updated : Jul 24, 2021, 1:07 PM IST

रोहतास: पहले प्यार हुआ. फिर शादी हुई. शादी के बाद लड़के ने अपनी पत्नी को साथ भी रखा. लेकिन अपने परिवार के पास जाते ही अभयकांत ने पत्नी से कह दिया, 'प्रियंका मैं साथ नहीं रह सकता. तुम मुझे भूल जाओ.' लेकिन प्रियंका ने भी हार नहीं मानी. महिला थाना से मदद मांगी. उसके बाद पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर समाज के सामने दोनों प्रेमी युगल की शादी(Love Couple Wedding) करवायी. दोनों को एक साथ रहने की हिदायत देते हुए विदा किया. मामला रोहतास के डेहरी का है.

यह भी पढ़ें- गजब की प्रेम कहानी: रात के अंधेरे में मिले प्रेमी-प्रेमिका, लोगों ने देखा करा दी शादी

दोनों की लव स्टोरी थोड़ी फिल्मी है. बचपन के प्यार को पाने के लिए युवती अपने घर से चार बार भागी. पहले प्यार फिर शादी उसके बाद धोखा इस कहानी में है. धोखे के बाद अपने पति को पाने की जद्दोजहद भी है. शादी भी हुई तो अनोखे तरीके से. लड़की के घर वालों की भूमिका में महिला थाना की पुलिस रहीं. वहीं समाजिक कार्यकर्ता बाराती बन गए. डेहरी स्थित महिला थाना में यह शादी हुई. पुलिस ने कन्यादान कर अनोखी रस्म निभाई. सबसे बड़ी बात यह रह कि थाने के परिसर में गीत भी गाए गए. महिला पुलिसकर्मी दूल्हा-दुल्हन के साथ सेल्फी भी ली.

देखें वीडियो

दरअसल, दरिहट के पडूहार गांव की रहने वाली प्रियंका अपने ही बगल के गांव टंडवा में पढ़ने जाती थी. उक्त गांव के उच्च विद्यालय में पैदल आना जाना था. इसी दौरान उसकी मुलाकात टंडवा के युवक अभयकांत से हुई. दोनों में प्रेम हुआ. युवक ने शादी की कसमें खाईं और साथ निभाने का वादा भी किया. इसी बीच अभयकांत की रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी लग गयी और वह कटनी चला गया. लड़की ने बताया कि युवक अपने साथ वहां भी ले गया और वहां चार माह तक रखा.

यह भी पढ़ें- 7 फेरे लेकर दुल्हन हुई गायब, सवाल- आखिर हुआ क्या है?

इसी बीच अभयकांत के पिता विश्वनाथ चौधरी अपनी पत्नी और बड़े बेटे के साथ कटनी पहुंच गए. वहां धमकी दी कि इस लड़की से अब अच्छी लड़की मिल जाएगी. दहेज भी मिलेगा. प्रियंका को वे अपने साथ ले आए और बीच रास्ते छोड़ दिया. बोलने लगे, अब जहां मर्जी चली जाओ. कुछ दिन बाद जब अभयकांत गांव आया तो फिर से अपने साथ प्रियंका को कटनी ले गया. वहां 30 जून को शादी कर सिंदूर लगाया और 2 जुलाई को डेहरी ले आया. किराए के मकान में रखा फिर कटनी चला गया.

अभयकांत ने मकान में रहने के दौरान लोगों को बताया कि यहीं रह कर पढ़ाई करेगी. लेकिन कुछ दिनों बाद फोन किया कि परिवार के लोग दूसरी शादी को कह रहे हैं. अब प्रियंका तुम मुझे भूल जाओ. तुमसे शादी नहीं करनी है. अभयकांत की बात सुन कर लड़की ने महिला थाना को आवेदन दिया. लड़की के आवेदन के बाद हरकत में आई पुलिस ने शुक्रवार को थाना परिसर में ही शादी करा दी और दोनों को एक साथ रहने की हिदायत भी दी.

यह भी पढ़ें- Wedding in Flood: बाढ़ ने शादी में डाला खलल, दुल्हन को लेने के लिए दूल्हे ने ट्रैक्टर से पार की नदी

Last Updated : Jul 24, 2021, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details