बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम: NH-2 टूटने से टोल प्लाजा पर दिखा असर, रोजाना लगभग 50 लाख का हो रहा नुकसान - शिवसागर

सासाराम टोल प्लाजा से प्रतिदिन पंद्रह से बीस हजार गाड़ियां गुजरती थी. जिससे टोल प्लाजा को 40 से 50 लाख रुपए की आमदनी होती थी. लेकिन, पुल टूट जाने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है.

sasaram
सासाराम टोल प्लाजा

By

Published : Dec 30, 2019, 7:34 PM IST

रोहतास: यूपी-बिहार को जोड़ने वाली कर्मनाशा नदी के ऊपर बना पुल टूटने से टोल प्लाजा का काफी नुकसान हो रहा है. आवागमन बाधित होने का सीधा असर जिले के टोल प्लाजा पर भी पड़ रहा है. अधिकारियों के मुताबिक यहां लगभग 40 से 50 लाख का नुकसान हो रहा है.

टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर महेश मिश्रा ने बताया कि गाड़ियों के आवागमन में तकरीबन 90 फीसदी की गिरावट आई है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जगह-जगह पर ट्रकों को खड़ा कर दिया गया है. वहीं, कई वाहनों को बाईपास से निकालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

बंद पड़ा टोल प्लाजा

40 से 50 लाख का नुकसान
गौरतलब है कि सासाराम टोल प्लाजा से प्रतिदिन पंद्रह से बीस हजार गाड़ियां गुजरती थी. जिससे टोल प्लाजा को 40 से 50 लाख रुपए की आमदनी होती थी. लेकिन, पुल टूट जाने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है.

सासाराम से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

संबंधित खबर:-पुल क्षतिग्रस्त होने से NH-2 पर आवागमन बाधित, एक महीने के अंदर बनेगा वैकल्पिक ब्रिज

कर्मनाशा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त
बता दें कि बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर कर्मनाशा नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त होने से नेशनल हाईवे 2 पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. जिससे कई टोल प्लाजा भी प्रभावित हो रहे हैं. वहीं, सासाराम में मौजूद एनएच-2 पर शिवसागर के निकट बने टोल प्लाजा पर गाड़ी नहीं गुजरने के कारण राजस्व में भारी गिरावट आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details