बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: बारिश के कहर से किसान परेशान, फसलों का हुआ नुकसान - अनुदान राशि

रोहतास में हुई बारिश की वजह से किसानों की फसलें बुरी तरह नष्ट हो गई. किसान दिलीप कुमार ने बताया कि उसने 22 एकड़ की भूमि पर लाखों रुपए की लागत से सब्जी लगाई थी. लेकिन, बारिश के पानी ने पूरे सब्जी को बर्बाद कर दिया.

किसान

By

Published : Oct 12, 2019, 7:42 AM IST

रोहतास: जिले में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है. बारिश ने किसानों को बुरी तरह से बर्बाद कर दिया है. मामला सासाराम के महद्दीगंज का है, जहां किसान दिलीप कुमार को लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा. बारिश की वजह से किसान का खेत पूरी तरह जलमग्न हो गया.पानी के सुखने के बाद उसने देखा कि फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया है.

बारिश ने पूरे सब्जी को किया बर्बाद
किसान दिलीप कुमार ने बताया कि उसने 22 एकड़ की भूमि पर लाखों रुपये की लागत से सब्जी लगाई थी. लेकिन, बारिश के पानी ने पूरे सब्जी को बर्बाद कर दिया. उन्होंने बताया कि बारिश से पहले उनकी आमदनी काफी अच्छी थी. लेकिन, बारिश की वजह से इस बार 90 फीसदी सब्जी बर्बाद हो गई, जिसकी वजह से लाखों का नुकसान झेलना पड़ा.

बर्बाद हुई फसलें

भूमिहीन किसान के लिए कोई अनुदान राशि नहीं
दिलीप कुमार ने बताया कि वह एक भूमिहीन किसान हैं और दूसरे की जमीन पर खेती करते हैं. ऐसे में उन्हें सरकार से मिलने वाली अनुदान राशि भी नहीं मिल पाएगी. इस वजह से वह काफी परेशान हैं. उन्हें इस नुकसान की भरपाई करने में काफी समय लग जाएगा. वहीं, बाजार में भी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इस वजह से आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पेश है रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details