रोहतास: बिहार के रोहतास में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताबड़तोड़ अपराधी संगीन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने दवा कम्पनी के कर्मियों से पिस्टल की नोक पर दिनदहाड़े 4 लाख 60 हजार रुपये लूट (Looted from Employees of Pharmaceutical company in Rohtas) लिए. इतना ही नहीं विरोध करने पर पिस्टल की बट से मारकर कर्मचारियों को घायल भी कर दिया. घटना को अंजाम देकर बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. घटना मुफस्सिल इलाके की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-नवादा : बहन की शादी के लिए पैसे ले जा रहा था युवक, लुटेरों ने लूट लिया
दवा कंपनी के कर्मचारी से दिनदहाड़े लूट: मिली जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव में एक कार से जा रहे दवा कंपनी के कर्मियों से बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर चार लाख 60 हजार रुपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देकर अपराधी घटनास्थल से बड़े ही आराम से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. इतना ही नहीं लूट के दौरान लुटेरों ने सोनू पासवान नामक एक कर्मी को पिस्टल के बट से मारकर घायल भी कर दिया. आनन-फानन में घायल सोनू को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.