रोहतासः बिहार के रोहतास जिले में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी लूट (Loot in Madhya Bihar Gramin Bank) की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने इस बार सासाराम मुख्य पथ पर शिवपुर हॉल्ट के पास स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में घुसकर 11 लाख 33 हजार की लूट (Loot in Rohtas Gramin Bank) कर ली है. चार लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें- वैशाली में स्वर्ण व्यवसायी से लाखों के जेवर की लूट, विरोध करने पर मारी गोली
बैंक शाखा प्रबंधक शेखर कुमार ने बताया कि चार की संख्या में आए लुटेरों ने 11 लाख 33 हजार रुपये की लूट कर ली. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने न केवल लूट की बल्कि बैंककर्मियों के साथ मारपीट भी की. फिर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क निकालकर चलते बने. चारों अपराधी बाइक से आरा की तरफ भाग निकले.