बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: कोलकता से आयी मां-बेटी के साथ हथियार की नोंक पर दिनदहाड़े लूट - Robbery from woman in dehri

डेहरी इलाके में अपराधियों ने कोलकता से आयी मां-बेटी के साथ हथियार की नोंक पर दिनदहाड़े लूटपाट की. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Rohtas

By

Published : Dec 29, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 8:05 PM IST

रोहतास: जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह दिनदहाड़े भी अपराधिक वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है. ताजा मामला डेहरी इलाके का है, जहां पिस्तौल की नोक पर दिनदहाड़े बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने कोलकाता से आ रहे एक परिवार से ज्वेलरी व नगदी छीन लिया. इसके बाद वह फरार हो गया.

इस घटना के बारे में बताया जाता है कि कोलकाता का रहने वाला एक परिवार सासाराम स्टेशन पर उतरा. इसके बाद वह वहां से ऑटो पकड़ कर डेहरी के लिए चला. इसी बीच एनएच-2 पर गोपी बीघा के नजदीक बाइक सवार 3 बदमाशों ने ऑटो को ओवरटेक कर रोक लिया और पिस्टल दिखाकर धमकी दी कि अगर ज्वेलरी नहीं दोगे तो गोली मार देंगे. बदमाशों के भय से डरी सहमी महिलाओं ने अपने अपने ज्वेलरी उतार कर दे दिए.

'ऑटो चालक की भूमिका संदिग्ध'
पीड़ित युवती खुशबू ने बताया कि वह मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली है और डेहरी अपने बहन के यहां आ रही थी. इस दौरान वे छिनतई की शिकार हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, एएसपी संजय कुमार ने बताया कि छिनतई के वारदात की जानकारी मिली है, प्रथम दृष्टया ऑटो चालक की भूमिका संदिग्ध है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Last Updated : Dec 29, 2020, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details