रोहतास:बिहार के रोहतास में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. यहां खुलेआम अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुआं गांव का है. जहां एक किसान से गन पॉइंट पर अपराधियों ने पचास हजार की रकम लूट (Loot Of fifty Thousands In Rohtas) ली. वही विरोध करने पर किसान को मारपीट कर सड़क किनारे फेंक दिया. घायल किसान को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें:मोतिहारी में फ्लिपकार्ट ऑफिस में 5 लाख की लूट, हथियार के बल पर मचाया उत्पात
किसान से 50 हजार लूटे अपराधी:मिली जानकारी के अनुसार सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil police station of Sasaram) के धुआं गांव में एक किसान के साथ मारपीट कर उससे 50 हजार लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल पट्टे पर खेत लेने के लिए किसान लल्लू सिंह 50 हजार रुपये लेकर अपने एक सहयोगी के साथ पैदल जा रहे थे. इसी दौरान गांव के ही दो युवक पुरानी रंजिश बताते हुए मारपीट करने लगे और लल्लू सिंह से 50 हजार रुपये भी छीन ली.