रोहतास: बिहार के रोहतास में तीन दिन पहले हुए करबंदिया उपसरपंच की हत्या (Murder in Rohtas) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हत्या के मामले पर एलजेपी ने नीतीश सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. एलजेपी ने आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. नीतीश कुमार की पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री RCP सिंह 11 सितंबर से तीन जिलों का करेंगे दौरा, जानिए पूरा शेड्यूल...
दरअसल, रोहतास में अपने एक दिवसीय दौरे को लेकर लोक जन शक्ति पार्टी के नेता डॉ सत्यानंद शर्मा सासाराम के बांसा पहुंचे हुए थे. उन्होंने उपसरपंच की हत्या के बाद परिजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया. मुलाकात के बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलजेपी ने पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा है कि हत्या के तीन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. रोहतास में एक महीने के अंदर 18 घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इसमें लूट और हत्या जैसी जघन्य वारदातें शामिल हैं. कहीं न कहीं अपराधियों की गिरफ्तारी न होना प्रशासनिक चुस्ती पर सवाल खड़े कर रहे हैं.