बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले LJP सांसद प्रिंस राज- 'NRC पर भ्रम फैला रहा है विपक्ष' - बिहार न्यूज

सांसद प्रिंस राज ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश में एनआरसी को लेकर विपक्ष की ओर से भ्रम फैलाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर एनआरसी से लोगों को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान होगा, तो उसे लागू नहीं होने दिया जाएगा.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Feb 25, 2020, 9:58 PM IST

रोहतासःआगामी दिनों में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, चुनाव की तैयारी को लेकर लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और युवा सांसद प्रिंस राज सासाराम पहुंचे. यहां उन्होंने देश में चल रहे तमाम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बातें कही.

पार्टी को मजबूत बनाने का निर्णय

चुनाव की तैयारियों को लेकर सासाराम पहुंचे प्रिंस राज ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी को मजबूत बनाने का निर्णय लिया. गौरतलब हो कि लोजपा की ओर से पटना में 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' रैली का आयोजन किया है. जिसको लेकर पार्टी की ओर से राज्य के तमाम जिलों में अभियान चलाया जा रहा है, जिससे रैली को सफल बनाया जा सके.

देखें पूरी रिपोर्ट

'एनआरसी पर भ्रम फैला रहा है विपक्ष'
सांसद प्रिंस राज ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश में एनआरसी को लेकर विपक्ष की ओर से भ्रम फैलाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर एनआरसी से लोगों को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान होगा, तो उसे लागू नहीं होने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details