रोहतासःआगामी दिनों में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, चुनाव की तैयारी को लेकर लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और युवा सांसद प्रिंस राज सासाराम पहुंचे. यहां उन्होंने देश में चल रहे तमाम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बातें कही.
पार्टी को मजबूत बनाने का निर्णय
चुनाव की तैयारियों को लेकर सासाराम पहुंचे प्रिंस राज ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी को मजबूत बनाने का निर्णय लिया. गौरतलब हो कि लोजपा की ओर से पटना में 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' रैली का आयोजन किया है. जिसको लेकर पार्टी की ओर से राज्य के तमाम जिलों में अभियान चलाया जा रहा है, जिससे रैली को सफल बनाया जा सके.
'एनआरसी पर भ्रम फैला रहा है विपक्ष'
सांसद प्रिंस राज ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश में एनआरसी को लेकर विपक्ष की ओर से भ्रम फैलाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर एनआरसी से लोगों को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान होगा, तो उसे लागू नहीं होने दिया जाएगा.