बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP नेता अशोक पासवान की ब्रेन हेमरेज से मौत, इलाके में शोक की लहर - लोजपा नेता की ब्रेन हेमरेज से मौत

रोहतास के लोजपा नेता अशोक पासवान की ब्रेन हेमरेज से बनारस में मौत हो गई है. अचानक तबीयत खराब हो गई थी. तभी स्थानीय डॉक्टर ने उन्हें बनारस रेफर कर दिया था.

rohtas
rohtas

By

Published : May 1, 2020, 12:46 PM IST

रोहतास: लोजपा के प्रदेश संगठन सचिव अशोक पासवान की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बनारस के एक निजी क्लिनिक में उनका इलाज चल रहा था. इस दौरान ब्रेन हेमरेज से उनकी मौत हुई. अशोक पासवान के निधन के बाद से पूरी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है.

दरअसल, जिले के शिवगंज के रहने वाले 58 वर्षीय अशोक पासवान पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. गुरुवार को उनकी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें डेहरी के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां के डॉक्टरों ने उन्हें बनारस रेफर कर दिया.

फाइल फोटो

बनारस के निजी क्लीनिक में हुई मौत
परिजनों ने बताया कि बनारस के एक निजी क्लिनिक में उनका इलाज चल रहा था. इस दौरान ब्रेन हेमरेज होने से उनकी मौत हो गई. लोजपा नेता के निधन से इलाके में शोक का माहौल है. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद नेता कांति सिंह, राजद नेता अशोक भारद्वाज, निषाद संघ मोर्चा के धरमू चौधरी और वीरेंद्र पासवान सहित कई नेताओं ने लोजपा नेता के निधन पर शोक जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details