रोहतास:बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. बाबजूद इसके शराब के तस्कर नए-नए तरीके इजाद कर तस्करी करने में लगे हैं. ऐसा ही एक मामला रोहतास से आया है, जहां डिहरी थाने की पुलिस ने बस पर लाद कर लाई जा रही देसी घी के कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है.
दरअसल, शराब के धंधेबाज झारखंड के धनबाद से देसी घी के कंटेनर में शराब की बोतलों को भरकर डिहरी लेकर पहुंचे थे. लेकिन पुलिस को गुप्त सूचना मिल गई. इस पर कार्रवाई करते हुए 3 धंधेबाजों को धर दबोचा गया. साथ ही जब देसी घी के कंटेनर को खोला गया, तो उसमें से 128 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.