बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: शराब माफियाओं ने घर में घुसकर दंपति को बेरहमी से पीटा

बिहार के रोहतास में अवैध शराब के खिलाफ आवाज बुलंद करना दंपति को महंगा पड़ गया. आठ से दस की संख्या में लाठी डंडों से लैस शराब माफियाओं ने घर मे घुसकर दम्पति की बेहरमी से पिटाई की. यही नहीं जाते जाते धमकी भी दी कि मुंह खोले तो पूरे परिवार को जान से मार डालेंगे.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Jan 17, 2021, 9:01 PM IST

रोहतास:जिले के डालमियानगर इलाके के गंगौली गांव में अवैध शराब को लेकर ग्रामीणों ने शराब माफियाओं के खिलाफ़ मोर्चा खोला था और मुख्यमंत्री सहित पुलिस के वरीय अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की थी.

लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने की पिटाई
ग्रामीणों के इस आंदोलन की शराब माफियाओं को भनक लग गई. जिसके बाद घर में घुसकर लाठी-डंडों से लैस होकर शराब माफियाओं ने आंदोलन की अगुवाई कर रहे बिपिन शाहाबादी, पप्पू और उनकी पत्नी को बेरहमी से पीट डाला और जाते-जाते धमकी भी दी कि अगर उन लोगों के खिलाफ मुंह खोला तो परिणाम बुरा होगा. हमले में घायल दोनों पति पत्नी डालमियानगर थाने पहुंचे. जहां पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए डेहरी के अनुमंडल अस्पताल मे भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें-रोहतासः चालक को बंधक बनाकर 20 लाख की चिरौंजी लदी ट्रक को ले उड़े अपराधी

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
हालांकि इस मामले पर डालमियानगर थाना अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. एएसपी संजय कुमार का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details