रोहतास में पुलिस पर शराब माफियाओं का हमला रोहतासः बिहार केरोहतास में शराब के विरुद्ध छापमारी के लिए गई पुलिस पर शराब माफियाओं ने हमला (Liquor mafia attack on police in Rohtas ) कर दिया.सारण में जहां शराब पीने से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. वहीं अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस सूबे में हर तरफ सघन छापेमारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में रोहतास में भी अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस पर शराब के धंधेबाजों ने हमला कर दिया. यह घटना जिले के परसथुआ ओपी क्षेत्र का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः रोहतास में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं का हमला, दो SI घायल
शराब की छापेमारी के दौरान हुई मारपीटः जानकारी मिली है कि इस हमले में दो पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. घायल पुलिसकर्मियों में एएसआई संतोष कुमार व थाने का ड्राइवर संजय कुमार शामिल है. फिलहाल इस मामले में पुलिस के वरीय अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार परसथुआ में पुलिस ने छापामारी कर 48 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस मामले में पिकअप वैन के चालक को गिरफ्तार किया गया है. इसी दौरान शराब के कारोबारियों ने पुलिस के साथ भी मारपीट की है.
कोचस पीएचसी के चिकित्सक ने दी इलाज की जानकारीः पुलिस के साथ शराब माफियाओं की मारपीट में दो पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी थी. दोनों का कोचस के पीएससी में इलाज किया गया है. कोचस पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार ने बताया कि एएसआई संतोष कुमार तथा वाहन चालक संजय कुमार को चोट लगी है. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने इस दौरान 48 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है तथा नौशाद अंसारी नामक चालक को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच करने कोचस के सर्किल इंस्पेक्टर भी परसथुआ पहुंचे हैं.
"थानेदार फोन किये थे कि एएसआई संतोष कुमार तथा वाहन चालक संजय कुमार को चोट लगी. दोनों कहीं रेड के लिए गए थे उसी में मारपीट के दौरान चोट लगी है. संतोष कुमार को सिर में चोट लगी है. दोनों का यहां इलाज किया गया फिर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया"- डॉ. विजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पीएचसी, कोचस