बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराबबंदी वाले बिहार में देखिए कैसे तय हो रहे हैं बोतल के रेट.. देखें VIDEO

रोहतास में ऑफर वाली शराब की होम डिलीवरी का वीडियो वायरल (Liquor Home Delivery Video Viral) हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शराब डिलीवरी करने आए शख्स से एक युवक 12 सौ रुपये में दो बोतल शराब खरीदता है. इस दौरान शराब खरीदने और बेचने वालों के बीच बातचीत बड़ी रोचक होती है. होम डिलीवरी करने वाला शख्स बताता है कि उसे पुलिस का संरक्षण प्राप्त है. पढ़ें पूरी खबर..

liquor home delivery Video viral
liquor home delivery Video viral

By

Published : Apr 11, 2022, 5:53 PM IST

रोहतास:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. इसके बावजूद राजधानी पटना, रोहतास समेत पूरे प्रदेश में शराब की तस्करी (Liquor Smuggling in Rohtas) जारी है. तस्कर माफिया तस्करी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ताजा मामला रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र का है. यहां शराब की होम डिलीवरी का एक वीडियो तेजी से वायरल (Video Of Home Delivery Of Liquor In Rohtas) हो रहा है.

यह भी पढ़ें -देख लीजिए सरकार.. नालंदा में खुलेआम शराब लेकर जा रहे शख्स का VIDEO VIRAL

14 सौ की शराब 12 सौ में डील: यह वीडियो नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर का बताया जा रहा है. जहां अमियावर पंचायत भवन के पास एक युवक शराब की होम डिलीवरी करने पहुंचता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक दो बोतल शराब का दाम 14 सौ रुपये बताता है, लेकिन 12 सौ रुपये पर डील हो जाती है. इस दौरान शराब की होम डिलीवरी करने पहुंचा युवक ने इस काम के लिए पुलिस अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाता है.

शख्स ने बताया ऑफर: यह वीडियो रविवार की बताई जा रही है. वीडियो में शराब खरीदने और बेचने वालों के बीच बातचीत बड़ी रोचक होती है. वीडियो में शराब बेचने वाला शख्स कह रहा है कि, 'यह रामनवमी का ऑफर है. माल (शराब) असली है और इसके सेवन के बाद मिजाज गनगाना जाएगा. थानाध्यक्ष से लेकर अन्य पुलिस अफसर को पैसा दिया जाता है. ऐसे में डरने की कोई बात नहीं. आप आराम से शराब लेकर आ जा सकते हैं.'

पुलिस ने फिलहाल कुछ भी बोलने से किया इनकार: इस वायरल वीडियो ने होम डिलीवरी का पूरी सिस्टम खंगालकर रख दिया है. अब आप समझ सकते हैं कि तमाम पाबंदियों के बावजूद जिस तरह से रोहतास में शराब की होम डिलीवरी हो रही है. ऐसे में रोहतास पुलिस की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, वायरल हो रहे वीडियो को लेकर पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि वीडियो को संज्ञान में लिया गया है, जांच की जा रही है. जो भी शख्स शराब डिलीवरी कर रहा है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें -शराब माफिया के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर 345 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट

वीडियो में होम डिलीवरी करने वाला शख्स बताता है कि उसे पुलिस का संरक्षण प्राप्त है. वीडियो को गौर से देखने पर पंचायत भवन की दीवार पर 'मद्यपान वर्जित है' और टोल फ्री नंबर भी लिखा है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि तो नहीं है, लेकिन पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.

नोट - ETV भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details