रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में देश के चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव (IPS Vikas Vaibhav In Rohtas) के नेतृत्व में लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान की शुरुआत (Lets Inspire Bihar Campaign) की गयी. जहां आईपीएस विकास वैभव का विविध संघ की ओर से फूल-माल और बुके देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने कहा कि बिहार की विरासत में काफी ऊर्जा है. युवाओं को सही शिक्षा-दीक्षा दी जाए, तो बिहार बहुत आगे जाएगा.
इसे भी पढ़ें:गांधी मैदान ब्लास्ट : आईपीएस विकास वैभव से जानें, 2013 में कैसे पकड़े गए थे दोषी
आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि रोहतास जिले में जब उन्होंने बतौर एसपी जॉइन किया था, तो परिस्थितिया विषम थी. रोहतास में नक्सलियों का साम्राज्य था और काले झंडे लहराया करते थे. उस वक्त भय का माहौल हुआ करता था. पहाड़ी इलाके में लोग दिन में भी घरों से निकलने में खौफ खाते थे. लेकिन अब सकारात्मक ऊर्जा और इतिहास की प्रेरणा से बदलाव आया है.