बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: शस्त्रों का वेरिफिकेशन न कराने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई - Rajpur Police Station

राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में 112 लोगों के पास लाइसेंसी शस्त्र है, जिसमें से 56 लाइसेंसधारियों के शस्त्रों का सत्यापन हो चुका है.

Rohtas
शस्त्रों का वेरिफिकेशन न कराने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

By

Published : Sep 28, 2020, 6:08 AM IST

रोहतास:चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है, जिसके बाद से प्रशासन भी सख्त हो चला है. इसी कड़ी में डीएम के निर्देश पर रहोतास जिले के सभी थानों में लाइसेंसधारियों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन का काम किया जा रहा है, जिसके तहत अभी तक जिले के राजपुर थाने में 56 लाइसेंसधारियों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया भी जा चुका है.

थानाध्यक्ष ने दी जानकारी

वहीं, राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में 112 लोगों के पास लाइसेंसी शस्त्र है, जिसमें से 56 लाइसेंसधारियों के शस्त्रों का सत्यापन हो चुका है. उन्होंने बताया कि ऐसे शस्त्र जिसके लाइसेंसधारक की मृत्यु हो चुकी है. उनके परिजनों को हथियार थाने या किसी शस्त्रागार में जामा करने का फरमान भी जारी किया गया है.

शस्त्रों का वेरिफिकेशन न कराने पर होगी कार्रवाई

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जो लोग अभी तक शास्त्रों का वेरिफिकेशन नहीं करा सके हैं. वे भी जल्द से जल्द शस्त्रों का वेरिफिकेशन करा लें नही तो ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details