बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: लॉकडाउन में भी तस्करों के हौसले बुलंद, पुलिस ने शराब की बड़ी खेप की बरामद - पुलिस ने बरामद किया 800 कार्टन शराब

पुलिस के मुताबिक बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित है. 180 मिली की बोतलों में पैक है. लॉकडाउन के इस दौर में भी 800 कार्टन अंग्रेजी शराब पहुंचना बड़ी बात है. इस घटना के कारण पुलिस पर कई सवाल उठने लगे हैं.

रोहतास
शराब बरामद

By

Published : Apr 28, 2020, 4:00 PM IST

रोहतास:कोविड-19 को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में फिर भी ना जाने किन रास्तों से शराब माफिया शराब के बड़े-बड़े खेप को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचा रहे हैं. ऐसा ही मामला बिहार के रोहतास से आया है. यहां रोहतास पुलिस ने एक खंडहर नुमा मकान के पीछे छुपा कर रखे गए ट्रक में लदे शराब की बड़ी खेप बरामद की है.

800 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद
जिला मुख्यालय सासाराम में एक ट्रक शराब मिलने से जिला प्रशासन के होश उड़ गए. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना के लेरुआ के पास एक खंडहरनुमा मकान के पीछे एक ट्रक को छुपा कर रखा गया था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब कारोबारियों ने एक ट्रक शराब मंगाकर उसे डिस्ट्रीब्यूट कर रहे हैं.

800 कार्टन शराब बरामद

इसी सूचना पर कार्रवाई कर पुलिस ने ट्रक पर लदे 800 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर ट्रक मालिक की तलाश कर रही है.

पुलिस पर उठ रहे सवाल
पुलिस के मुताबिक बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित है. 180 मिली की बोतलों में पैक है. लॉकडाउन के इस दौर में भी 800 कार्टन अंग्रेजी शराब पहुंचना बड़ी बात है. इस घटना के कारण पुलिस पर कई सवाल उठने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details