रोहतास: सासाराम के रोजा रोड में रह रहे डॉक्टर दंपति खौफ के साए में जी रहे हैं. मामला पारिवारिक और भूमि विवाद का है. परिवार में डर का आलम ऐसा है कि पति-पत्नी और बच्चे घर में बंद रहने को मजबूर हैं. बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. ऐसे में डॉक्टर दंपति ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
बड़े भाई से परेशान है पूरा परिवार
घटना के बारे में दंपति ने बताया कि उनके बड़े भाई उनकी जमीन हड़पने को लेकर बार-बार उनके साथ मारपीट करते हैं. डॉक्टर मीना सिन्हा ने बताया कि अक्सर जमीन विवाद को लेकर उनके जेठ दोनों के साथ मारपीट करते रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनके जेठ का कहना है कि वो वकील हैं, उनके मुठ्ठी में पूरा कोर्ट है, इसलिए कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.