रोहतास: जिले के कोचस प्रखंड में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 73वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान पूर्व सवास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह के बेटे और आरजेडी नेता उदय प्रताप सिंह मौजूद रहे. कोचस सुर्य मंदिर रोड अम्बेडकर पार्क के प्रागंण में समाजिक दुरी बनाते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद का 73वां जन्मदिन गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया.
गरीबों को कराया गया भोजन
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरेंद्र चौहान और संचालन जिला महासचिव रामप्रवेश सिंह कुशवाहा ने की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ना केक काटा, ना मोमबत्ती जलाई. कार्यकर्ताओं ने गरीबों को भोजन कराया. साथ ही उनकी समस्याएं सुनी गई और निराकरण की पहल की गई. राजद प्रदेश महासचिव विजय कुमार मंडल ने कहा कि गरीबों के लिए संवेदना और तानाशाहों के खिलाफ मुखर आंदोलन ही लालू प्रसाद की पहचान रही है.
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने गरीबों में बांटी मिठाई सिद्धांतों से नहीं किया समझौता
विजय कुमार मंडल ने कहा कि लालू प्रसाद गरीबों, शोषितों और वंचितों की लड़ाई बिना सिद्धांतों से समझौता किए लड़ते रहें. बिहार की तमाम सामाजिक विसंगतियों को खत्म किया और गरीबों के हक का झंडा बुलंद किया. चाहे कितनी भी विषम परिस्थिति आई, कभी घुटने नहीं टेके, कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. वो आज भी बिना थके, बिना झुके लड़ रहे हैं.
गरीबों को खाना खिलाते कार्यकर्ता 'मानवता को समर्पित रहा जीवन'
आरजेडी नेता ने कहा कि ऐसे में कोरोना संकट में भूख से परेशान गरीबों की व्यथा सुनकर उनका मन खुद व्यथित है. गरीब, पिछड़े, दलित, शोषित, वंचित और जरूरतमंदों के हक की लड़ाई लड़ने वाले लालू यादव एक ऐसे राजनेता हैं, जिनका जीवन मानवता को समर्पित रहा है. वहीं करगहर विधानसभा के प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि पूरे देश में कोरोना नामक विपदा है और सरकारी तंत्र जश्न और चुनाव की तैयारी में डुबा है. लाखों-करोड़ों लोगों का रोजगार खत्म हो गया है. लिहाजा गरीबों का सम्मान ही लालू प्रसाद के लिए जन्मदिन का बड़ा तोहफा होगा.