इस्तीफे के बाद ललन पासवान का नीतीश की जेडीयू पर निशाना रोहतास:लोकसभा चुनाव से पहले ही जदयू पार्टी को एक के बाद एक झटके लग रहे है. आरसीपी सिंह, उपेंद्र कुशवाहा जैसे बड़े नेताओं ने पार्टी को पहले ही अलविदा कह दिया है. वह पहले से ही नीतीश कुमार और उनकी पार्टी पर लगातार हमलावर है. वहीं, अब इस कड़ी में रोहतास के चेनारी से विधायक रहे ललन पासवान भी जुड़ गए है. उन्होंने रविवार को कई बड़े बयान दिए है.
इसे भी पढ़े- Bihar Politics: 'किसी भी कीमत पर सासाराम सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे'- JDU के EX-MLA का ऐलान
JDU की नाव डूब रही:अपने क्षेत्र पहुंचे ललन पासवान ने कहा कि जदयू की नाव अब लालू जी के तालाब में डूबने वाली है. इसलिए वह छलांग लगाकर अपनी जान बचा लिए हैं. उन्होंने कहा कि जिस विजन को लेकर जदयू का गठन हुआ था. नीतीश कुमार ने उस मुद्दे से समझौता कर लिया. ऐसे में अब जब जनता दल यूनाइटेड की नाव डूब रही है, नीतीश कुमार छलांग लगाने में लगे हैं.
"जेडीयू की नाव बीच मंजधार में पहुंचकर डूबने वाली है. जिस विचारधारा के खिलाफ बिहार की जनता ने नीतीश के साथ खड़ी हुई वही नीतीश ऐसे लोगों के साथ वापस चले गए हैं. जेडीयू की नाव लालू जी के तालाब में डूबने वाली है. ऐसे में लोग अपना जान बचाएगा. छलांग मारकर जान बचाएगा या मर जाएगा"-ललन पासवान, पूर्व विधायक, जेडीयू
BJP में जाएंगे ललन पासवान! :जिला मुख्यालय सासाराम में मीडिया से बीतचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जेडीयू जैसे पार्टियों में समाजवाद खत्म हो चुका है, अति पिछड़ा वर्ग के बेटे नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबके विकास की बात करते हैं. इसलिए आने वाले समय में मैं बीजेपी की विचारधारा के साथ जाना चाहूंगा. लोहिया के विचारधारा को जिन लोगों ने बर्बाद करने का काम किया है, उनके साथ अब रहना मुश्किल है.
बीजेपी में दिख रहा समाजवाद : वर्तमान समय में बीजेपी में ही समाजवाद का स्थान दिख रहा है. ऐसे में जनता दल यूनाइटेड के डूबते नाव से लोग अब छलांग लगाकर जान बचाने में लगे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार में अब दलितों के मुद्दे पर किसी हाल में समझौता नहीं होगा. जदयू छोड़ने के बाद पहली बार वे अपने क्षेत्र चेनारी के भ्रमण पर पहुंचे थे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया है.