बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: जेनरल स्टोर में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख - रोहतास अगलगी की घटना

रोहतास में बीती रात एक जनरल स्टोर में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 10-12 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. स्टोर के मालिक ने इस हादसे को साजिश बताया है.

रोहतास
रोहतास

By

Published : May 16, 2021, 12:58 PM IST

रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम में बीती रात एक बंद जनरल स्टोर की दुकान में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग में 10-12 लाख रुपये की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई. स्टोर के मालिक ने साजिश के तहत आग लगाने का आरोप लगाया है. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के धर्मशाला रोड की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें :मोतिहारी: छतौनी बस स्टैंड में लगी आग, 8 दुकानें जलकर हुई राख

टूटी हुई थी दुकान के पीछे की दीवार
दुकानदार धीरज कुमार कश्यप ने बताया कि सुबह 3 बजे पड़ोसे के एक चाय दुकानदार ने फोन कर इस हादसे की सूचना दी. जब तक वे घर से दुकान पहुंचे, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. दुकान के पीछे की दीवार भी टूटी हुई थी. इसके चलते ही उसने साजिश की आशंका जतायी है.

दो माह पहले स्टोर में हुई थी चोरी
बताया जाता है कि इस स्टोर में दो माह पहले चोरी हुई थी. अब आग में सब कुछ राख हो गया. इसके चलते स्टोर मालिक ने साजिश की आशंका जतायी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details