रोहतास: बिहार के रोहतास में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha) की जिला कार्य समिति की बैठक (District Executive Meeting) जिले के डेहरी में आयोजित की गई. आयोजित बैठक में शिरकत करने बिहार प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष लाजवंती झा पहुंची. इसमें आए अतिथियों का स्वागत पगड़ी तथा अंगवस्त्र से किया गया.
ये भी पढ़ें-बोधगया बालिका गृह कांड: बोली RJD- दोषियों को गिरफ्तार करो नहीं तो सड़क पर होगा आंदोलन
दरअसल, डेहरी में आयोजित महिला मोर्चा की बैठक की शुरूआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्वलित कर हुई. वहीं, जिलाध्यक्ष आरती गुप्ता के द्वारा प्रदेश से आए अतितिथियों का स्वागत पगड़ी तथा अंगवस्त्र से किया गया. इस मौके पर लाजवंती झा ने कहा कि बोध गया के शेल्टर होम में बच्चियों के यौन उत्पीड़न की घटना से वह मर्माहत हैं.
'पूरे मामले पर सरकार की नजर है. सरकार में बैठे लोग पूरे मामले को काफी गंभीरता से ले रहे हैं. जो भी मामले में दोषी पाए जाएंगे. उसे सख्त सजा मिलेगी. बिहार में सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की सरकार पूरे दम-खम के साथ चल रही है. इस सरकार में बेटियां व महिलाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं. कानून का राज है.' : लाजवंती झा, अध्यक्ष, बिहार प्रदेश महिला मोर्चा