बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC 64th Result: मजदूर का बेटा बना अफसर, 446वीं रैंक लाकर सच किए पिता के सपने - बीपीएससी परीक्षा

डालमियानगर के बसावन पथ में रहने वाले कृष्ण प्रताप ने 64वीं बीपीएससी परीक्षा में 464 रैंक पाकर अपने पिता के सपने का पुरा किया है. बता दें कि पिता मजदूरी कर अपने बेटे को इस मुकाम तक पहुंचाया है.

कृष्ण प्रताप
कृष्ण प्रताप

By

Published : Jun 8, 2021, 8:34 PM IST

रोहतास: कहते हैं कि कोई भी इंसान अगर सच्चे लगन से काम करें तो निश्चित तौर पर सफलता मिलती है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है कृष्ण प्रताप ने. कृष्ण प्रताप ने 64वीं बीपीएससी परीक्षा में 464 रैंक पाकर राजस्व अधिकारी बन अपने मजदूर पिता के सपनों को पूरा किया है. बेटे की इस कामयाबी पर पूरा परिवार खुशी से फुले नहीं समा रहा है.

इसे भीप पढ़ें:मिलिए, पूर्णिया के होनहारों से जिन्होंने BPSC परीक्षा में रचा इतिहास

बोकारो स्टील कॉलेज से की शिक्षा ग्रहण
दरअसल जिले के डालमियानगर के बसावन पथ में रहने वाले पिता अजय कुमार और मां अहिल्या देवी के चार बच्चे है. वहीं तीसरे पुत्र अजय प्रताप ने प्रारंभिक शिक्षा किसी तरह बोकारो स्टील सिटी से की. इसके बाद फिर डेहरी के जेएलएन कॉलेज से ग्रेजुएशन कर सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गए.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:रेलवे गार्ड की पत्नी ने पहले प्रयास में ही क्लियर किया BPSC, बनेंगी आपूर्ति निरीक्षक

पिता के सपनों को किया पूरा
बता दें कि दोनों भाई और दो बहनों के बीच वह किसी तरह मजदूर पिता के सपनों को पूरा करना चाहते थे. इसलिए बच्चों को खुद पढ़ा कर तैयारी करते रहें और सफलता के मुकाम पर पहुंचे. कृष्ण प्रताप कहते है कि उनकी सफलता के पीछे उनके माता-पिता और गुरुजनों का श्रेय है. सिर्फ इतना ही नहीं वह एसडीएम बनना चाहते है. इसके लिए वह मेहनत आगे भी करेंगे.

मां के साथ कृष्ण प्रताप.

अधिकारी बनने के बाद बच्चों को देंगे शिक्षा
कृष्ण प्रताप ने बताया कि जिन बच्चों को वह तैयारी करा रहे हैं, वह अधिकारी बनने के बाद भी कोशिश जारी रखेंगे. फिलहाल कृष्ण प्रताप की सफलता पर मोहल्ले सहित जिले के लोग भी गौरवान्वित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details