रोहतासः बिहार में शिक्षा का स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है. ताजा मामला रोहतास जिले के करगहर प्रखंड के खानेठी उत्क्रमित हाई स्कूल का है. जहां शिक्षकों का अभाव होने के कारण प्रयोगशाला की पढ़ाई नहीं होती. लाखों रुपये खर्च कर प्रयोगशाला के लिए उपकरण मंगाये गये थे. लेकिन अभी तक उसका उपयोग नहीं किया जा सका है.
गौरतलब, है कि सरकार एक तरफ जहां हाई स्कूलों में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ हाई स्कूलों में आज भी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. शिक्षकों की कमी से आए दिन बच्चे यूं ही बिना पढ़े ही वापस घर लौट जाते हैं.
प्रयोगशाला के लिए मंगाये गये उपकरण
जिले के करगहर प्रखंड के खानेठी उत्क्रमित हाई स्कूल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. जहां लाखों रुपए खर्च कर प्रयोगशाला के लिए उपकरण मंगाये गये. लेकिन आलम यह है की शिक्षकों के अभाव में अब तक प्रयोगशाला की पढ़ाई शुरू नहीं हुई. ऐसे में सवाल उठना लाजमी हो गया है कि बिना प्रयोगशाला किए छात्रों को कैसे नंबर मिल जाता है.