बिहार

bihar

Manoj Jha Thakur Remark : रोहतास में क्षत्रिय समाज ने दी चेतावनी, बोले- 'माफी मांगे मनोज झा, नहीं तो..'

आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा के विवादित बयान को लेकर जहां राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. वहीं क्षत्रिय समाज का गुस्सा भी फूट पड़ा है. इसी कड़ी में रोहतास में स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया और इसके माध्यम से मांग की गई कि मनोज झा पूरे राजपूत समाज से माफी मांगे. पढ़ें पूरी खबर..

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 3, 2023, 6:46 PM IST

Published : Oct 3, 2023, 6:46 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

रोहतास में क्षत्रिय समाज की स्वाभिमान रैली

रोहतास : बिहार के रोहतास में क्षत्रिय समाज के लोगों ने स्वाभिमान रैली निकालकर सांसद मनोज झा को कड़ी चेतावनी दी है. रैली के माध्यम से राजपूत समाज के लोगों ने जहां मनोज झा को मानसिक इलाज कराने की सलाह दी. वहीं ऐसे बयानों से बचने की चेतावनी भी दी है. इस दौरान रैली में हजारों की भीड़ ने कई राजनीतिक दलों की चिंताएं भी बढ़ा दी है. डेहरी के वीर कुंवर सिंह चौक पर मंगलवार को काफी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोगों ने काला शर्ट व कुर्ता पहन कर एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली.

ये भी पढ़ें :Thakur Vs Brahmin Dispute: 'मनोज झा-आनंद मोहन एक ही थाली के चट्टे-बट्टे.. जातीय विद्वेश फैलाना मकसद'- बचौल

मनोज झा के खिलाफ फूटा गुस्सा : पिछले दिनों राज्यसभा में महिला विधेयक बिल पर चर्चा के दौरान राजद सांसद मनोज झा ने ठाकुरों पर टिप्पणी की थी. इसी विरोध में राजपूत समाज ने रोहतास में राजपूत स्वाभिमान रैली निकाली. रैली में शामिल लोग गाड़ियों व हाथों में भगवा झंडा तथा तिरंगा झंडा लिए हर-हर महादेव, जय श्री राम, जय भवानी का नारा दे रहे थे. राजपूत स्वाभिमान रैली वीर कुंवर सिंह चौक से गांधी चौक, अंबेडकर चौक, जक्की बिगहा ,चूना भट्ठा, स्टेशन रोड, पाली रोड होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंची.

रोहतास में क्षत्रिय समाज की स्वाभिमान रैली

राजनीतिक दल भी चिंतित : करीब चार किलोमीटर तक वाहनों का लंबा काफिला ऐतिहासिक रैली का गवाह बना. रैली में हजारों की भीड़ देख कई राजनीतिक दलों के माथे पर चिंता का लकीर खड़ी कर दी है. यह स्वाभिमान रैली किसी जाति या पार्टी विशेष के लिए नहीं, बल्कि राजद सांसद मनोज झा द्वारा दिए गए बेतुका बयान के विरोध में था. क्योंकि क्षत्रिय कुल के लिए ब्राह्मण हमेशा पूज्यनीय होते हैं, और भविष्य में भी रहेंगे. किंतु तुच्छ मानसिकता व किसी खास पार्टी के इशारे पर सांसद मनोज झा द्वारा दिया गया बयान निंदनीय है.

"पूरे क्षत्रिय समाज की तरफ से मनोज झा के बयान की निंदा करता हूं. यह स्वाभिमान रैली पूरे देश के लिए, जिस राजपूतों ने देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी है. ऐसे में जिस तरह से सदन में मनोज झा ने अपने बयान से पूरे देश के सम्मान को ठेस पहुंचाया है. खासकर क्षत्रिय समाज से उन्हें माफी मांगनी चाहिए".- संतोष कुमार सिंह, एमएलसी

मनोज झा को मांगनी पड़ेगी माफी : स्वाभिमान रैली के माध्यम से मनोज झा को दो टूक चेतावनी दी गई, कि यदि अपने बयानों पर माफी नहीं मांगी तो राजपूत समाज स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं करेगा और आंदोलन का स्वरूप इतना बड़ा होगा,जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. बता दें कि ड्रोन से रैली की सुरक्षा की जा रही थी. एसडीएम अनिल सिन्हा, एसडीपीओ विनीता कुमारी, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाबल रैली के साथ साथ चल रहे थे.

"हमारे पूर्वजों ने देश के लिए अपनी कुर्बानी दे दी. हमलोगों ने अपनी रियासतें दान कर दी. भूदान आंदोलन में सबसे ज्यादा राजपूतों ने अपनी जमीन दान दे दी. यह सब क्या इसीलिए किया गया कि सदन में पूरे देश के सामने राजपूतों का अपमान किया जाए. सांसद मनोज झा को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए."-पप्पू सिंह, संयोजक

ये भी पढ़ें : Thakur Vs Brahmin Dispute: मनोज झा के समर्थन में उतरे RJD प्रवक्ता, कहा- 'अपनी सीमा में रहे BJP विधायक वर्ना..'

ये भी पढ़ें : Thakur vs Brahmin Dispute: कांग्रेस MLA अजीत शर्मा ने आनंद मोहन को लगाई लताड़, कहा- 'बेवजह विवाद पैदा ना करें'

ये भी पढ़ें:Thakur vs Brahmin Dispute: अपने सांसद के समर्थन में आए तेजस्वी, MLA चेतन आनंद को दी नसीहत, 'पार्टी फोरम में रखें बात'

ABOUT THE AUTHOR

...view details