रोहतास में किसान सलाहकार का प्रदर्शन रोहतास: बिहार के रोहतास मेंकिसान सलाहकारआंदोलित हैं. सोमवार को जन सेवक में समायोजन की मांग को लेकर किसान सलाहकारों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कृषि कार्यालय पर किसान सलाहकारों ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. आंदोलन से कृषि विभाग को काफी परेशानी हो रही है. विभाग का सारा काम करने के बावजूद उन्हें कर्मी नहीं माना जा रहा है. सरकार मानदेय भी नहीं बढ़ा रही है और न ही प्रोन्नति की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Kisan Salahkar Protest : 'जन सेवक पद पर समायोजन हो'.. बोले किसान सलाहकार- मांग पूरी नहीं हुई तो करेंगे हड़ताल
दो दिवसीय धरना:दअरसल बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ से जुड़े किसान सलाहकारों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. सोमवार को जिला मुख्यालय सासाराम में किसान सलाहकार अनिश्चितकालीन दो दिवसीय धरने करेंगे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि 13 साल से पूरे बिहार में 7200 किसान सलाहकार काम कर रहे हैं. हमलोग सभी कार्यों को नियम पूर्वक कर रहे हैं. बावजूद अभी तक सरकार मानदेय के रूप में हम लोगों को मात्र 13 हजार रुपए देती है.
आंदोलन से कृषि विभाग परेशान: किसान सलाहकार संघ के आंदोलन की वजह से रोहतास जिला कृषि प्रधान इलाके में कृषि कार्य प्रभावित हो रही है. खासकर धान की बिचड़ा डालने का समय है. नहरों में भी पानी छोड़ दिया गया है, लेकिन कृषि सलाहकारों के हड़ताल के कारण कृषि विभाग को काफी दिक्कत हो रही है.
"विभाग का सारा काम करने के बावजूद उन्हें कर्मी नहीं माना जा रहा है. ऐसे में उन सभी की मुख्य मांग है कि किसी भी सूरत में किसान सलाहकारों को जनसेवक में समायोजन हो. दो दिवसीय पटना में भी धरना प्रदर्शन करेंगे. अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो आंदोलन को और धारदार करेंगे."-प्रभाकर श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष, किसान सलाहकार संघ