बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: कंगना के समर्थन में सड़क पर उतरी करणी सेना, उद्धव ठाकरे और संजय राउत का फूंका पुतला - CM Uddhav Thackeray

करणी सेना के प्रदेश संयोजक ने कहा कि यदि महाराष्ट्र सरकार या शिवसेना समर्थकों ने कंगना रनौत को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो देश भर की करणी सेना मुंबई में घुसकर राज्य सरकार की ईट से ईट बजा देगी.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Sep 10, 2020, 10:40 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 6:07 PM IST

रोहतासःमहाराष्ट्र सरकार की ओर से अभिनेत्री कंगना रनौत पर हुई कार्रवाई के विरोध में राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने डेहरी में सड़क पर उतरकर जमकर नारेबाजी की. साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत का पुतला फूंका.

सैकड़ों की संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने में कैनाल रोड से होते हुए अंबेडकर चौक तक जुलूस की शक्ल में प्रतिरोध मार्च निकाला. वे कंगना रनौत मत घबराना तेरे पीछे सारा जमाना, कंगना रनौत के सम्मान में करणी सेना मैदान में, महाराष्ट्र सरकार होश में आओ, उद्धव ठाकरे-संजय राउत मुर्दाबाद और देश के गद्दारों को काटेंगे तलवारों से जैसे आक्रोश पूर्ण नारे लगाते हुए मार्च किया.

पेश है रिपोर्ट

देश भर की करणी सेना कंगना के साथ
करणी सेना के प्रदेश संयोजक पप्पू सिंह ने कहा कि बिहार के लाल सुशांत राजपूत के समर्थन में उतरी कंगना रनौत को जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार और शिव सेना प्रताड़ित कर रही हैं. ऐसे में 'महिलाओं के सम्मान में करणी सेना मैदान में' के नारे के साथ देशभर के करणी सेना के सदस्य कंगना रनौत के साथ हैं. उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी महाराष्ट्र सरकार या शिवसेना समर्थकों ने कंगना रनौत को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो देश भर की करणी सेना मुंबई में घुसकर राज्य सरकार की ईट से ईट बजा देगी.

सभी अवैध निर्माण हों ध्वस्त
पप्पू सिंह ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब सीएम उद्धव ठाकरे और संजय राउत को छुपने के लिए जगह खोजनी पड़ेगी. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मुंबई में जितने भी अवैध निर्माण किए गए हैं, उन सभी इमारतों को जल्द से जल्द ध्वस्त किया जाए.

Last Updated : Sep 19, 2020, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details