बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : 2008 को अस्तित्व में आई करगहर विधानसभा सीट पर अब तक दो बार चुनाव हुए हैं. दोनों ही बार जेडीयू ने यहां से जीत दर्ज की है. ऐसे में जदयू तीसरी जीत की तलाश में है. वहीं, 2010 चुनाव में दूसरे नंबर पर रही एलजेपी इस बार भी कड़ी टक्कर देने का दावा कर रही है.
2 बार हुए चुनावों में जदयू ने चलाया जीत का तीर, अबकी कौन होगा यहां से विजयी?
करगहर विधानसभा सीट पर 28 अक्टूबर को तीसरी बार मतदान होगा. यहां अब तक हुए दो बार चुनावों में जदयू ने जीत का परचम लहराया है. पढ़ें पूरी खबर...
एनडीए से अलग हुई एलजेपी ने करगहर सीट पर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इस बार यहां मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. क्योंकि महागठबंधन से अलग हुई आरएलएसपी ने भी अपना उम्मीदवार यहां से उतारा है. ऐसे में जदयू के सामने एलजेपी, कांग्रेस के सामने आरएलएसपी का विरोधी स्वर परिणाम में बड़ा प्रभाव छोड़ेगा.
- जातीय समीकरण को देखें तो, करगहर में कोर वोटर माने जाने वाले कोइरी की संख्या अधिक है.
- हालांकि यहां यादव, कुर्मी, रविदास मतदाता भी हैं.
- मतदाताओं की बात करें, तो कुल वोटर- 3.15 लाख हैं.
- इनमें महिला मतदाता- 1.50 लाख हैं.
- जबकि पुरुष मतदाता- 1.64 लाख हैं.
इस बार चुनावी मैदान में एनडीए से जेडीयू, महागठबंधन से कांग्रेस, एलजेपी, बीएसपी और जाप समेत कुल 20 उम्मीदवार हैं. देखना होगा, जनता किसके सिर जीत का सेहरा पहनाती है और पटना पहुंचाती है.
पार्टी | उम्मीदवार |
जेडीयू | बशिष्ठ सिंह |
कांग्रेस | संतोष कुमार मिश्रा |
एलजेपी | राकेश कुमार सिंह |
बीएसपी | उदय प्रताप सिंह |
जाप | सीमा कुमारी |