रोहतास: सीपीआई नेता और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार जन गण मन यात्रा के दौरान सासाराम पहुंचे. यहां उन्होंने एनआरसी और सीएए के खिलाफ केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान कन्हैया कुमार को देखने के लिए हजारों की संख्या में युवा पहुंचे.
लोगों को भटकाना चाहती है सरकार
कन्हैया कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार पर चुटकी लेते हुए कहा कि 15 लाख के सूट को मफलर ने हरा दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एनआरसी, सीएए और एनपीआर को लाकर देश के अहम मुद्दों से लोगों को भटकाना चाहती है. लेकिन देश में बढ़ती बेरोजगारी का जवाब केंद्र सरकार के पास नहीं है.
ये भी पढ़ें: पटना:परीक्षा में धांधली को लेकर दारोगा अभ्यर्थियों का हंगामा, CBI जांच की मांग
आजादी का लगाया नारा
कन्हैया कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री सरकारी संपत्ति को बेचने का काम कर रहे हैं. बता दें कन्हैया कुमार को सासाराम में चल रहे एनआरसी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में भी शामिल होना था. जहां सुबह से ही हजारों की संख्या में महिलाएं पहुंची थीं. लेकिन कन्हैया को प्रशासन ने धरनास्थल पर जाने नहीं दिया. क्योंकि धरनास्थल पर जाने से सुरक्षा में चूक हो सकती थी. इस दौरान कन्हैया कुमार ने आजादी का नारा भी लगाया. बता दें बिहार में कन्हैया कुमार जन गण मन यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान वो लोगों को पटना में आयोजित होने वाली रैली में आने का न्योता भी दे रहे हैं.