रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड में सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर के साथ स्थानीय लोगों ने जमकर मारपीट (Junior Engineer Assaulted in Rohtas ) कर दी. मारपीट में घायल जेई दीपक कुमार को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में जांच के दौरान जेई के पीठ और कान में गंभीर चोट के निशान पाये जाने के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया है, जहां उसका उपचार जारी है.
पढ़ें- बगहा में बड़े भाई ने बेची जमीन तो गुस्से में छोटे भाई ने कर दी खरीदार की हत्या
नाले का एलाइनमेंट बदलने के लिए दबावःघायल जेई दीपक कुमार ने बताया कि चेनारी प्रखंड के उरदा गांव के पास काम करवाया जा रहा था. इसी दौरान सदोखर गांव के दो लोग निर्माण साइट पर पहुंचे और पूर्व निर्धारित एलाइनमेंट को बदल कर दूसरे एलाइनमेंट पर निर्माण कराने की मांग करने लगे. जेई ने बताया कि नियम के तहत यह संभव नहीं था. इसलिए मैंने इसका विरोध किया तो उनलोगों ने बंदूक की बट से मारपीट करते हुए गाली गलौज करने लगे और पैसे की मांग कर रहे थे.