रोहतास:सासाराम-आरा रेल खंड पर धनपुरवा रेलवे गुमटी के पास एक पत्रकार की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना के बाद जीआरपी थाना ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
रोहतास: ट्रेन से कटकर पत्रकार की मौत - rohtas station
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि ये घटना कैसे घटी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
ट्रेन से कटकर मौत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जिले के राजपुर थाना अंतर्गत मंगरोलिया गांव का रहने वाला अनुराग कुमार दुबे सासाराम में ही एक निजी अखबार में काम करता था. अपने किसी निजी कारण से वह पटना गया था. पटना से लौटने के दौरान ही आरा रेलवे गुमटी के पास ये हादसा हो गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि ये घटना कैसे घटी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. जीआरपी थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.