बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में अवैध बालू के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन, 18 ट्रैक्टर के साथ 3 गिरफ्तार

रोहतास औरंगाबाद को जोड़ने वाले गैमन पुल पर अवैध बालू के खिलाफ पुलिस प्रशासन (Joint operation of police against sand mafia ) ने 3 घण्टे तक जॉइंट ऑपरेशन चलाया. इस दौरान जिले में मौजूद माफियाओं में हड़कंप मचा रहा. पुलिस ने मौके से 3 धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में पुलिस प्रशासन का जॉइंट ऑपरेशन
रोहतास में पुलिस प्रशासन का जॉइंट ऑपरेशन

By

Published : Nov 29, 2022, 3:01 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 8:22 AM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में आज पुलिस प्रशासन ने रोहतास तथा औरंगाबाद को जोड़ने वाले सोन नदी पर स्थित गेमन पुल पर बिना चालान और ओवरलोडेड बालू लदे वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई(Action against sand laden vehicles) करते हुए स्पेशल ड्राइव चलाया. इस दौरान तकरीबन 18 से ज्यादा बालू लदे वाहनों को जब्त किया गया वहीं पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें-रोहतास में बालू माफियाओं ने किया SDM की गाड़ी पर पथराव, बॉडीगार्ड समेत कई सुरक्षाकर्मी घायल


गैमन पुल पर चलाया गया जॉइंट ऑपरेशन:दरअसल डेहरी इलाके के गेमन पुल पर डेहरी की एसडीएम चंद्रिमा अत्री (Dehri SDM Chandrima Atri) के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. बगल के जिले औरंगाबाद के बारुण से आने वाले बालू लदे वाहनों का जब गैमन पुल के दोनों तरफ जांच की गई तो कई बालू लदे ओवरलोड वाहन को बिना चालान पकड़ा गया. तकरीबन 3 घंटे चले इस पुलिस प्रशासन की कंबाइंड ऑपरेशन में डेहरी थाना सहित आसपास के थानों के अलावा खनन विभाग की टीम के साथ साथ भारी संख्या में पुलिस बल को भी लगाया गया था.

18 से ज्यादा बालू लदे वाहन जब्त: डेहरी की एसडीएम चंद्रमा अत्री ने बताया कि इलाके में लगातार अवैध खनन और परिवहन की सूचना मिल रही थी. इसी सूचना पर कार्रवाई के दौरान आज गेमन पुल पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी नगर थाने के थानाध्यक्ष राजीव रंजन सहित पुलिस प्रशासन की टीम को लगाया गया था. अभियान के दौरान 18 से ज्यादा बालू लदे वाहनों को जब्त किया गया है. जांच के दौरान इनके पास से चालान नहीं मिले हैं. वहीं तीन धंधे बाजो को भी गिरफ्तार किया गया है. जिन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.



"इलाके में लगातार अवैध खनन और परिवहन की सूचना मिल रही थी. इसी सूचना पर कार्रवाई के दौरान आज गेमन पुल पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी नगर थाने के थानाध्यक्ष राजीव रंजन सहित पुलिस प्रशासन की टीम को लगाया गया था."- चंद्रिमा अत्री एसडीएम डेहरी

पढ़ें-VIDEO: रोहतास में अवैध बालू खिलाफ प्रशासन का मेगा ड्राइव, गैमन पुल के बीचों-बीच बालू गिराकर भागे माफिया

Last Updated : Nov 30, 2022, 8:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details