रोहतास: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर बिहार में शराब नीति और बालू नीति पर सवाल खड़े किए हैं. कहा है कि इन दोनों को लेकर सरकार की नीति ने पूरे बिहार को फजीहत झेलने पर मजबूर (Jitan Ram Manjhi Statement on Prohibition Law) कर दिया है. वहीं उन्होंने अपने पुराने बयान को भी दोहराते हुए कहा कि मेरे घर में शराब बनती थी, लेकिन मैंने शराब नहीं चखी. इसके साथ ही उन्होंने शराबबंदी पर गोवा और भूटान का हवाला भी दे डाला.
यह भी पढ़ें- गजबे का ज्ञान दे रहे हैं जीतन राम मांझी.. 'शरीफों की तरह रात में पीओ और चुपचाप सो जाओ'
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर पुराने बयान को दोहराया है. उन्होंने कहा कि मेरा उस घर में जन्म हुआ है, जहां शराब बनायी और बेची जाती थी. लेकिन मैंने आजतक शराब नहीं चखी. पहले तो शराबबंदी नहीं थी. इसके लिए इंसान के अंदर उत्प्रेषण होनी चाहिए. उन्होंने कहा किभूटान चले जाइये या गोवा चले जाएं वहां गली-गली में शराब बेची जाती है. वहां तो क्राइम नहीं है. वहां तो दुष्कर्म जैसी घटनाएं नहीं हैं.