पलामू/रोहतास: बिहार के युवकों को झारखंड के रहने वाले एक युवक ने नौकरी के नाम पर लाखों रुपय ठग लिए थे. इसो लेकर बिहार के युवकों ने गढ़वा के रहने वाले लड़के का अपहरण कर लिया (Jharkhand fraud accused abducted by Bihar youth). मामले में पलामू पुलिस ने बिहार के सासाराम स्थित एक होटल से अपहृत को मुक्त करवाया है और मौके से 5 आरोपियों को गिरफ्तार (Kidnapping of fraudster in Palamu) किया. जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि अपहरण का शिकारी खुद एक बड़ा ठग है, जिस पर गढ़वा पुलिस संज्ञान ले रही है.
यह भी पढ़ें-नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 महिला समेत 9 गिरफ्तार
सासाराम से मिला अपहृत:पलामू के चैनपुर के रहने वाले बृजेश कुमार दुबे ने पलामू पुलिस को सूचना दी थी कि उनके साथी विमलेश कुमार दुबे का अपहरण कर लिया गया है. विमलेश कुमार दुबे गढ़वा के कांडी थाना क्षेत्र के गाड़ाखुर्द का रहने वाला है. इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर सासाराम के बुद्धा होटल में छापेमारी कर विमलेश कुमार दुबे को मुक्त करवाया. जबकि मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया.