रोहतासः पिकनिक मनाने परिवार संग रोहतास के मांझर कुंड (Manjhar Kund) गए भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता अशोक कुमार सिंह की डूबने से मौत (Dies due to drowning) हो गई. यह हादसा तब हुआ जब उनकी पत्नी अचानक गहरे पानी में डूबने लगी थी. अर्धांगिनी को बचाने की जद्दोजहद में अशोक की डूबने से मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-बिहार : झरने में नहाने गए युवक धारा में फंसे, लोगों ने बचाई जान
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि जेई अशोक अपनी पत्नी किरण देवी के साथ सासाराम के नजदीक मांझर कुंड पिकनिक मनाने गए थे. इस दौरान सभी कुंड में नहाने लगे. नहाने के क्रम में उनकी पत्नी तेज पानी में बहाव में अचानक बहने लगी. अशोक ने जब अपनी पत्नी को बहता हुआ देखा तो बचाने के लिए पास चले गए.
इसके बाद अशोक खुद गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. हालांकि, पत्नी को कुंड में नहा रहे अन्य लोगों ने किसी तरह से बचा लिया. साथ ही मृतक जेई के शव को भी बाहर निकाल लिया. इसके बाद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें-VIDEO: नहाने के दौरान मांझर कुंड में अचानक आई बाढ़, फंसे दो युवक
हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई है. इधर, पत्नी का इलाज सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक मृतक अशोक कुमार सिंह 45 वर्ष के थे. वे सासाराम के भवन निर्माण विभाग में पदस्थापित थे. अशोक पूर्णिया जिला के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के निवासी थे. मृतक अशोक के एक पुत्री और दो पुत्र भी हैं. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें-बिहार में डरा रहा नदियों का जलस्तर, बूढ़ी गंडक, बागमती, कोसी का वाटर लेवल चिंताजनक
बता दें मांझर कुंड में आए दिन लोगों की डूबने से मौते होते रहती हैं. हर साल बरसात में ये घटनाएं बढ़ जाती हैं. आज तक प्रशासन द्वारा इसको लेकर कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये गए हैं. नए उम्र के युवा अक्सर घर और परिजनों से बहाने बना उन्हें सूचना दिए बिना पिकनिक मानाने आते हैं. लापरवाही तथा असुरक्षा के कारण दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.