रोहतास: जेडीयू सांसद महाबली सिंह ने आरोप लगाया है कि मीडिया के लोग NDA में खटास पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि एनडीए पूरी तरह से मजबूती के साथ बिहार में सरकार चला रहा है. ईटीवी भारत के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव में पांचों विधानसभा और एक लोकसभा की सीट पर एनडीए के प्रत्याशी की जीत होगी.
JDU-BJP में कोई मतभेद नहीं, खटास पैदा करने की कोशिश कर रहा मीडिया: महाबली - सांसद महाबली सिंह का मीडिया पर आरोप
रोहतास जिले के डेहरी में काराकाट से जेडीयू सांसद महाबली सिंह कुशवाहा सभा भवन के 55वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने पहुंचे. उन्होंने ETV भारत से बातचीत में कहा कि मीडिया के लोग NDA में खटास पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
NDA के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित
रोहतास जिले के डेहरी में काराकाट से जेडीयू सांसद महाबली सिंह कुशवाहा सभा भवन के 55वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने ETV भारत से बातचीत में कहा कि मीडिया के लोग NDA में खटास पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि सरकार मजबूती के साथ जन सेवा में लगी हुई है. उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव में एनडीए की जीत तय है, जबकि महागठबंधन का खाता भी नहीं खुलेगा.
NDA की झोली में आएंगी रिकॉर्ड सीटें
सांसद महाबली सिंह ने कहा कि जिस तरह से लोकसभा के चुनाव में पूरे बिहार में नीतीश कुमार ने बड़े भाई की भूमिका निभाई और 40 में से 39 सीटों पर जीत हुई थी. ठीक उसी तरह 2020 के विधानसभा चुनाव में भी नीतीश कुमार बड़े भाई की भूमिका में होंगे और एनडीए की झोली में रिकॉर्ड सीटें आएंगी.