बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री जय कुमार सिंह के विरोध में उतरे JDU के कार्यकर्ता, स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग - minister jai kumar singh opposes

बिहार विधानसभा चुनाव में मंत्री जय कुमार सिंह के खिलाफ उनके क्षेत्र की जनता और पार्टी के नेताओं ने गुस्सा जाहिर की है. लोगों का कहना है कि जय कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल में इस क्षेत्र का कुछ भी विकास नहीं किया है. इसी वजह से किसी स्थानीय नेता को टिकट मिलनी चाहिए.

JDU worker protest against minister Jai Kumar Singh
JDU worker protest against minister Jai Kumar Singh

By

Published : Sep 28, 2020, 6:34 PM IST

रोहतास:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के 7 विधानसभा सीटों में दिनारा सीट पर चुनावी सरगर्मी काफी बढ़ी हुई है. दिनारा विधानसभा सीट से बिहार सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह ने जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार उनके क्षेत्र की जनता काफी गुस्से में है. खुद उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं.

लोगों का आरोप नहीं किया गया है क्षेत्र में विकास कार्य

स्थानीय नेताओं का कहना है कि जय कुमार सिंह के कार्यकाल में दिनारा विधानसभा क्षेत्र का कुछ भी विकास नहीं हुआ. यहां के लोगों ने कई बार क्षेत्र के विकास और सड़क बनाने की मांग सहित कई मांगे की, लेकिन किसी को भी पूरा नहीं किया गया. इसी वजह से जनता उनको इस बार अच्छा सबक सिखाएगी. साथ ही लोगों ने स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग की.

पेश है रिपोर्ट

जय कुमार सिंह से स्थानीय जनता में नाराजगी
इस मामले को लेकर जेडीयू के क्षेत्रीय नेता और मोहनिया विधानसभा के चुनाव प्रभारी रवि रंजन सिंह ने कहा कि जय कुमार सिंह के स्थानीय नहीं होने से जनता में नाराजगी है. यहां की जनता स्थानीय नेताओं को अपना नेता बनाना चाहती है. अगर स्थानीय नेता होंगे तो लोगों को लाभ पहुंचेगा. इस बार के चुनाव में जनता की बातों को ध्यान में रखा जाएगा. हालांकि पार्टी के शीर्ष नेता इस मुद्दे पर फैसला लेंगे. पार्टी के डिसीजन के साथ हम सभी रहेंगे.

दिनारा विधानसभा क्षेत्र का विकास नहीं करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details