बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU विधानसभा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन, 'बूथ जीतो, चुनाव जीतो' का दिया नारा

जदयू सांसद महाबली सिंह ने कहा कि जदयू कार्यकर्ता जमीन से जुड़े हुए हैं और लगातार सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. विपक्ष मुद्दा विहीन होकर राजनीति करने में लगा हुआ है. वहीं लोगों का विश्वास जदयू के प्रति बढ़ा है.

assembly booth worker conference
JDU

By

Published : Dec 29, 2019, 9:40 PM IST

रोहतास:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर जदयू के सांसद सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम में जदयू नेताओं की ओर से सभी कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल स्तर को मजबूत बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया.

बूथ कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा

कार्यकर्ताओं को दिया बूथ जीतने का ज्ञान
दरअसल, बिहार में साल 2020 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर जदयू सबसे पहले बूथ लेवल को मजबूत करने में जुट गई है. वहीं रविवार को जिले के डेहरी इलाके के एक निजी होटल में जदयू के नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई. इस अवसर पर सम्मेलन में आए बूथ अध्यक्ष और सचिवों को पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष की ओर से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को कैसे अपना बूथ लेवल मजबूत करना है उसके तरीके बताए गए.

विधानसभा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन

'बूथ जीतो, चुनाव जीतो'
जदयू सांसद महाबली सिंह ने कहा कि जदयू कार्यकर्ता जमीन से जुड़े हुए हैं और लगातार सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. जिस प्रकार पूरी विपक्ष मुद्दा विहीन होकर राजनीति करने में लगी हुई है. वहीं ऐसे में जदयू के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के कार्यों की चारों ओर प्रशंसा हो रही है. यह सम्मेलन पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा देने का कार्य करेगी. पार्टी का नारा ही है- 'बूथ जीतो चुनाव जीतो'.

जदयू के दिग्गज नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details