बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देखें VIDEO, आखिर भरी सभा में क्यों रो पड़े JDU सांसद! - जदयू नेता महाबली सिंह

जदयू नेता महाबली सिंह उस वक्त रो पड़े, जब वे एक सभा को संबोधित कर रहे थे. अपने पुराने दिनों का जिक्र करते हुए वे काफी भावुक हो गए.

जदयू के काराकाट सांसद

By

Published : Oct 10, 2019, 11:49 PM IST

रोहतास: काराकाट से जदयू सांसद महाबली सिंह भरी सभा में उस वक्त रो पड़े, जब वे लोगों को संबोधित कर रहे थे. वे बोलते-बोलते अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए और रोने लगे. ईटीवी भारत के कैमरे में उनकी ये भावुक तस्वीरें कैद हो गईं.

कैमरे में कैद हुईं भावुक तस्वीरें
दरअसल, जिले के डेहरी में कुशवाहा समाज की तरफ से 55वें कुशवाहा सभा भवन का स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में शिरकत करने पहुंचे जदयू सांसद महाबली सिंह ने जब लोगों को संबोधित करना शुरू किया तो अपने बीते दिनों के दौरान किए गए संघर्ष को याद करते हुए वे अत्यंत भावुक हो उठे. वहीं, सांसद के रोती हुई तस्वीरें ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गईं.

भरी सभा में रो पड़े जदयू के काराकाट सांसद महाबली सिंह

मंजिल पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा
महाबली सिंह ने बताया कि इंसान को अपनी मंजिल पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. इसके लिए उसे हार नहीं माननी चाहिए. मैंने भी अपने पूरे जीवन में काफी संघर्ष किया, तब जाकर आज इस मुकाम पर हूं. मुझ पर कई केस चल रहे थे. यहां तक कि कई बार केस के दौरान मुझे आत्मसमर्पण करने की भी सलाह दी गई. लेकिन मैं अपने फैसले पर अडिग रहा और आज इस मुकाम पर हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details