बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले जदयू एमएलसी: नरेंद्र मोदी से ज्यादा अनुभव वाले नेता हैं नीतीश कुमार - etv bharat bihar news

जदयू नेता विधान पार्षद संजय सिंह ने सीएम नीतीश कुमार तथा लालू प्रसाद यादव के सोनिया गांधी से मुलाकात के प्रकरण पर बयान देते हुए कहा कि 2024 की रणनीति भाजपा को पूरे देश से बेदखल कर देगी. वे सासाराम के तकिया स्थित एक निजी हॉल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

संजय सिंह
संजय सिंह

By

Published : Sep 25, 2022, 8:02 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास पहुंचे जदयू नेता विधान पार्षद संजय सिंह ने सीएमनीतीश कुमार तथा लालू प्रसाद यादव की सोनिया गांधी से मुलाकात के प्रकरण पर बयान देते हुए कहा कि 2024 की रणनीति भाजपा को पूरे देश से बेदखल कर देगी. यही वजह है कि सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव सोनिया गांधी से मुलाकात कर रहे हैं. हरियाणा में आयोजित देवीलाल की जयंती समारोह में देशभर के विपक्षी नेता एकजुट हुए हैं. ऐसे में वर्ष 2024 तक विपक्षी एकता इतना मजबूत हो जाएगी कि नरेंद्र मोदी की सरकार के आखिरी दिन शुरू हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः ताऊ की जयंती में भाजपा पर बरसे नीतीश कुमार, कहा-'यह तीसरा नहीं मुख्य गठबंधन है'

नरेंद्र मोदी से ज्यादा अनुभव वाले नेता हैं नीतीश कुमार.

नीतीश को पीएम बनने की मंशा नहींः विधान पार्षद संजय सिंह सासाराम के तकिया स्थित एक निजी हॉल में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने की मंशा नहीं है. लेकिन, पीएम नरेंद्र मोदी से कहीं अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का अनुभव नीतीश कुमार को है. वह खुद को चाय वाले का बेटा कहते चल रहे हैं, तो हमारा नेता नीतीश कुमार भी स्वतंत्रता सेनानी और वैद्य के बेटा हैं. कार्यक्रम में कई जदयू नेताओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए.

इसे भी पढ़ेंः फतेहाबाद रैली पर बोली BJP-'एक मंच पर जुटे 10-10 सीट लड़ने वाले 24 PM पद के उम्मीदवार'

फतेहाबाद रैली में पहुंचे सीएमः बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए देश में तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद शुरू हो गई है. देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल की 109वीं जयंती पर रविवार काे फतेहाबाद में सम्मान दिवस पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, माकपा नेता सीताराम येचुरी, पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल रैली भी पहुंचे थे. नीतीश कुमार ने तमाम नेताओं से एकजुट होने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details