रोहतासःजिले के चेनारी से जेडीयू विधायक ललन पासवान ने आरजेडी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देशभर के दलित विधायक और सांसद अनुसूचित जाति को मिलने वाले आरक्षण को और सुदृढ़ करने के लिए काम कर रहे हैं. वहीं राजद इस आंदोलन के धार को कमजोर कर रहा है.
आरक्षण के आंदोलन की धार को कमजोर कर रहे हैं RJD के विधायक- ललन पासवान - rohtas news
राजद की ओर से जारी पत्र पर कटाक्ष करते हुए ललन पासवान ने कहा कि बिहार में 41 दलित वर्ग के सांसद और विधायक हैं. क्या उसमें किसी के पास अपना नेतृत्व करने की योग्यता नहीं है.
जेडीयू विधायक ने आरजेडी पर साधा निशाना
दरअसल, एक चिठ्ठी के हवाले से ललन पासवान ने बताया कि राजद के दलित विधायकों ने भाजपा, जदयू के सहित विभिन्न दलों के दलित विधायकों को पत्र लिखकर राजद में शामिल होने का न्योता भेजा है. साथ ही कहा है कि एकमात्र तेजस्वी यादव ही हैं, जो दलितों का नेतृत्व कर सकते हैं.
'राजद दलित विरोधी'
राजद की ओर से जारी पत्र पर कटाक्ष करते हुए ललन पासवान ने कहा कि बिहार में 41 दलित वर्ग के सांसद और विधायक हैं. क्या उसमें किसी के पास अपना नेतृत्व करने की योग्यता नहीं है. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रमाण है कि राजद दलित विरोधी है. हमेशा से दलितों की एकता को राजद ने तोड़ने का काम किया है.