रोहतास: दिल्ली में लाल किले पर कृषि कानून को लेकर हुए हंगामे के बाद जदयू सांसद महाबली सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की है. उन्होंने कहा है कि इसके पीछे कांग्रेस की साजिश है और उसने ही पंजाब के खालिस्तान समर्थक उपद्रवियों को आगे कर किसानों को मोहरा बनाने का काम किया है.
कांग्रेस पर कसा तंज
दरअसल, काराकाट के जदयू सांसद महाबली सिंह ने रोहतास के डेहरी में ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेस, किसानों के आंदोलन को हवा देने का काम कर रही है. उस बिल को लाने का कांग्रेस ने खुद अपने घोषणा पत्र में वादा किया है. लेकिन अपनी नीति सिद्धांतों से भटक चुकी कांग्रेस सिर्फ मोदी विरोध के नाम पर देश को गुमराह कर रही है.