रोहतास:जदयू के एमएलए ललन पासवान ने कहा है कि आज बिहार में नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है. खासकर दलित समाज नीतीश कुमार की ओर टकटकी लगाकर देख रहा है. क्योंकि आजादी के बाद दलितों को मान सम्मान, शिक्षा और सरकार में भागीदारी देने का काम सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार ने किया है.
समुदाय का वोट बैंक
चेनारी के जदयू विधायक ललन पासवान ने कहा कि अब तक राजनीतिक पार्टियों ने दलित समुदाय को सिर्फ वोट बैंक बना कर रखा है. यहां तक की दबंगई से उनके मत देने का अधिकार पर भी कुठाराघात किया. यही कारण है कि आज जीतन राम मांझी के अलावे कई दलित नेता नीतीश कुमार जी के साथ काम करने के इच्छुक हैं.