रोहतास:चुनावी साल में बिहार में सियासी बयानबाजी तेज है. सासाराम विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक और जदयू के उम्मीदवार डॉ. अशोक कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने लोजपा पर जमकर हमला बोला और सीएम नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना की.
JDU विधायक ने बताया नीतीश कुमार को अल्पसंख्यकों का मसीहा, LJP पर साधा निशाना - बिहार विधानसभा चुनाव 2020
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान हो गया है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. इस बीच बयानबाजी का दौर भी तेज है.
दरअसल, वर्तमान विधायक डॉ. अशोक कुमार ने आरजेडी का दामन छोड़कर नीतीश कुमार को गले लगाया है. लिहाजा नीतीश कुमार ने भी भरोसा करते हुए डॉ. अशोक कुमार को सासाराम से जदयू का उम्मीदवार बनाया है. सासाराम में पिछले कई सालों से बीजेपी का कब्जा रहा है. लेकिन एनडीए गठबंधन होने के कारण बीजेपी को यह सीट छोड़नी पड़ी. इससे बीजेपी खेमे में काफी नाराजगी भी है. बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद इस सीट से 5 बार विधायक बन चुके हैं.
लोजपा पर किया कटाक्ष
वर्तमान विधायक डॉ. अशोक कुमार ने चिराग पासवान की पार्टी लोजपा पर हमला करते हुए कहा कि लोजपा के एक भी उम्मीदवार इस चुनाव में नहीं जीत पाएंगे और उनके सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सासाराम विधानसभा क्षेत्र के लोगों का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है. साथ ही साथ अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी उन्हें इस चुनाव में वोट देकर चुनाव जिताएंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के लिए मसीहा हैं. हालांकि अंत में पत्रकारों के तीखे सवालों पर विधायक डॉ. अशोक कुमार भड़क गए.