बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरे JDU कार्यकर्ता, नीतीश सरकार से लगाई सुरक्षा की गुहार - लापरवाह

प्रोटेस्ट मार्च में जदयू के कार्यकर्ता और चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोग भी शामिल हुए. इस दौरान व्यवसायियों को सुरक्षा दो, व्यवसायियों को न्याय दो और हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करो जैसे नारे भी लगाए गए.

सड़क पर उतरे व्यवसाई

By

Published : Jun 23, 2019, 8:26 AM IST

रोहतासः जिले में अकोढ़ी गोला के नासरीगंज में एक चीनी व्यवसाई की हत्या के मामले में नाराज व्यवसाईयों ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला. व्यवसाई अमित कुमार की हत्या को दस दिन बीतने के बाद भी पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं कर पायी है. नाराज लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल व्यवसाई के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की.

इस प्रोटेस्ट मार्च में जदयू के कार्यकर्ता और चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोग भी शामिल हुए. इस दौरान व्यवसायियों को सुरक्षा दो, व्यवसायियों को न्याय दो और हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करो जैसे नारे भी लगाए गए. अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे जदयू कार्यकर्ता ने नीतीश सरकार को आईना दिखाया.

सड़क पर उतरे व्यवसाई

जल्द गिरफ्तारी की मांग
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द अमित के हत्यारों की गिरफ्तारी की जाए. साथ ही उनके परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा दिया जाए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह पुलिस की लापरवाही है कि हत्या के दस दिन बीत जाने के बाद भी चीनी व्यवसाई हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पायी है. इस घटना से शहर के व्यवसाई अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहें हैं. ऐसे लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details