बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU विधायक का दावा- अगले महीने कई और RJD विधायक होंगे पार्टी में शामिल - रघुवंश प्रसाद सिंह

ललन पासवान ने दावा किया कि आने वाले महीने में आरजेडी के कई एमएलए जेडीयू में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि बहुत से लोग समय के इंतजार में हैं. विधायक ने कहा कि पार्टी में अब कार्यकर्ताओं का स्वाभिमान नहीं बचा है.

rohtas
rohtas

By

Published : Jun 24, 2020, 2:14 PM IST

रोहतासः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. आरजेडी में मची भगदड़ के बीच जेडीयू के विधायक ललन पासवान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जुलाई महीने में विधानसभा से आरजेडी के एमएलए बड़ी संख्या में जेडीयू में शामिल होंगे.

'पार्टी के नेतृत्व पर सवाल'
जेडीयू विधायक ललन पासवान ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह के पार्टी के सभी पद से इस्तीफा देने से आरजेडी की चूलें हिल गई हैं. उन्होंने कहा कि एक साथ 5 विधान पार्षदों का आरजेडी छोड़कर जेडीयू की सदस्यता ग्रहण करना पार्टी के नेतृत्व पर सवाल खड़े करता है.

'नीतीश कुमार अंतिम चिराग'
ललन पासवान ने दावा किया कि आने वाले महीने में आरजेडी के कई एमएलए जेडीयू में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि बहुत से लोग समय के इंतजार में हैं. विधायक ने कहा कि पार्टी में अब कार्यकर्ताओं का स्वाभिमान नहीं बचा है. ऐसे में समाजवाद का अंतिम चिराग नीतीश कुमार ही दिख रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

आरक्षण का आंदोलन पंचर करने का आरोप
जेडीयू विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार के पास विकास के साथ विचार की राजनीति भी है. ललन पासवान ने आरजेडी पर दलितों के प्रमोशन में आरक्षण वाले आंदोलन को पंचर करने का आरोप लगाया है.

चुनाव प्रचार शुरू
बता दें कि जल्द ही बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी पार्टियों ने इसके लिए तैयारी और विभिन्न माध्यमों से प्रचार शुरू कर दिया है. साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.

पार्टी के रवैये से नाराज
आरजेडी के पांच एमएलसी ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा देकर जेडीयू का दामन थाम लिया. वहीं, उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी के रवैये से नाराज होकर सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details