बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशासन पर सवालः JDU नेता ने नहीं दी रंगदारी तो बदमाशों ने कर दी पिटाई

कोचस थाना क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने जेडीयू नेता की जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह घायल हो गया. सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित ने पुलिस से घटना की शिकायत भी की है.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Jun 5, 2021, 8:20 PM IST

रोहतास:जिले में अपराधियों का हौसला बढ़ता ही जा रहा है. बेखौफ बदमाश आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहे हैं, लेकिन पुलिस इन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामले में बदमाशों ने सत्ता धारी दल जेडीयू के नेता अपना शिकार बनाया है. रंगदारी देने से मना करने पर उनकी जमकर पिटाईकर दी.

ये भी पढ़ेंः पटना में रिकवरी एजेंट की गुंडागर्दी, जबरन कार से उतारकर युवक की सरेआम पिटाई

दरअसल, पूरा मामला कोचस थाना क्षेत्र के चवरी गांव का है. जहां पुल और एप्रोच पथ का निर्माण कार्य चल रहा है. जदयू के स्थानीय कार्यकर्ता बद्री भगत की पत्नी इस निर्माण कार्य की संवेदक हैं. शनिवार को बद्री भगत अपनी पत्नी के साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट करने लगे. जिससे जेडीयू नेता घायल हो गए. फिलहाल सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. पीड़ित ने संबंधित थानाध्यक्ष से मामले की शिकायत भी की है.

देखें वीडियो

जदयू नेता और पीड़ित बद्री भगत ने बताया 'पुल निर्माण कार्य के लिए कुछ बदमाश लगातार रंगदारी की मांग कर रहे हैं. पैसे नहीं देने पर काम रुकवाने और मारपीट की धमकी दी जा रही थी. आज पत्नी के साथ मौके पर पहुंचा तो बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details