बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेडीयू नेता अशोक चौधरी का दावा, बिहार में खाता भी नहीं खोल पाएगी कांग्रेस

जेडीयू नेता अशोक चौधरी का कहना है कि जनता केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की नीतीश सरकार से खुश है. इसलिए इस चुनाव में वो दिल खोलकर एनडीए को वोट दे रही है. ऐसे में महागठबंधन का खाता खुलना भी मुश्किल है.

By

Published : May 7, 2019, 3:25 PM IST

अशोक चौधरी, नेता, जेडीयू

रोहतास: लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले ही नेताओं ने अपनी जीत की दावेदारी शुरू कर दी है. कभी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने दावा किया है कि इस बार कांग्रेस बिहार में खाता भी नहीं खोल पाएगी.

'कांग्रेस का खाता खुलना भी मुश्किल'
जेडीयू उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए काराकाट पहुंचे पूर्व मंत्री अशोक चौधरी ने कांग्रेस पर करारा हमला किया है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस का खाता खुलना भी मुश्किल होगा.

जेडीयू नेता अशोक चौधरी मीडिया से बातचीत के दौरान

उपेन्द्र कुशवाहा पर साधा निशाना
अशोक चौधरी ने RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी दोनों सीटों पर हार होगी. उजियारपुर के साथ-साथ काराकाट में भी हम लोग जीतेंगे. जेडीयू नेता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार के नीतीश कुमार की सरकार के काम के बदौलत एनडीए एक बार फिर सरकार बनाएगी. बिहार में हम लोग सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details