रोहतास: लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले ही नेताओं ने अपनी जीत की दावेदारी शुरू कर दी है. कभी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने दावा किया है कि इस बार कांग्रेस बिहार में खाता भी नहीं खोल पाएगी.
जेडीयू नेता अशोक चौधरी का दावा, बिहार में खाता भी नहीं खोल पाएगी कांग्रेस - ashok chaudhary attacks on upendra kushwaha
जेडीयू नेता अशोक चौधरी का कहना है कि जनता केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की नीतीश सरकार से खुश है. इसलिए इस चुनाव में वो दिल खोलकर एनडीए को वोट दे रही है. ऐसे में महागठबंधन का खाता खुलना भी मुश्किल है.
'कांग्रेस का खाता खुलना भी मुश्किल'
जेडीयू उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए काराकाट पहुंचे पूर्व मंत्री अशोक चौधरी ने कांग्रेस पर करारा हमला किया है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस का खाता खुलना भी मुश्किल होगा.
उपेन्द्र कुशवाहा पर साधा निशाना
अशोक चौधरी ने RLSP प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी दोनों सीटों पर हार होगी. उजियारपुर के साथ-साथ काराकाट में भी हम लोग जीतेंगे. जेडीयू नेता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार के नीतीश कुमार की सरकार के काम के बदौलत एनडीए एक बार फिर सरकार बनाएगी. बिहार में हम लोग सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेंगे.